अभियुक्त अक्षय कुमार पुत्र ईश्वरदेव निवासी ग्राम महुजी थाना धीना को Gangster Act में वांछित व 25000/- रूपये के इनामिया शातिर गोतस्कर गिरफ़्तार किया।
चन्दौली / धीना । क्षेत्र के शातिर गोतस्कर अभियुक्त अक्षय कुमार पुत्र ईश्वरदेव निवासी ग्राम महुजी थाना धीना, जनपद चन्दौली के विरूद्ध थाना धीना पर मु.अ.सं. 0065/2025 धारा 3(1) उ०प्र० गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक धानापुर द्वारा की जा रही है।
जिसमें अभियुक्त अक्षय कुमार उपरोक्त काफी दिनों से वांछित फरार चल रहा था. जिसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही थी। अभियुक्त के विरूद्ध मा० न्यायालय से NBW वारण्ट तथा धारा 84 बीएनएसएस के तहत नोटिस जारी की जा चुकी है तथा अभियुक्त के ऊपर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली द्वारा 25000/- रूपये का इनाम भी घोषित किया गया है।
SP Aditya Langhe द्वारा वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली, अनन्त चन्द्रशेखर (आईपीएस) क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक धानापुर त्रिवेणी लाल सेन के कुशल नेतृत्व में थाना धानापुर पुलिस टीम द्वारा मु.अ.सं. 65/2025 थाना धीना के गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 25000 रुपए इनामिया अभियुक्त की तलाश की जा रही थी कि जरिये मुखबिर सूचना मिली की गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त अक्षय कुमार उपरोक्त नगवा घाट की तरफ से नहर मार्ग से आने वाला है,.
उक्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस टीम द्वारा बड़ौरा नहर पुलिया के पास पहुंच घेराबन्दी कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अक्षय कुमार पुत्र ईश्वर देव निवासी ग्राम महुजी थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र करीब 31 वर्ष के रुप में हुई। जामातलाशी में अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध असलहा 315 बोर व 01 कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

