जिले के थाना धीना पुलिस टीम द्वारा सेल्समैन से मारपीट करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
Purvanchal Crime / ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
Superintendent of Police Aditya Langhe द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर(IPS) व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष धीना भूपेन्द्र कुमार निषाद ( Station House Officer Dhina Bhupendra Kumar Nishad ) के नेतृत्व में थाना धीना पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07.11.2025 की रात्रि 9.00 बजे Thana Dheena अन्तर्गत अवही देशी शराब की दुकान के सेल्समैन लालबहादुर पुत्र स्व0 बद्री निवासी तोरवा थाना धानापुर जनपद चन्दौली से अभियुक्त 1. आशुतोष उर्फ सोपाड़ू पुत्र उजागिर निवासी देवकली थाना धीना जनपद चन्दौली 2. लक्ष्मण पुत्र त्रिभुवन निवासी डबरिया थाना धानापुर जनपद चन्दौली 3. दीपक उर्फ मटरू पुत्र शिवशंकर निवासी नवली पट्टीपुरा थाना धानापुर जनपद चन्दौली द्वारा उधारी शराब न देने पर मारपीट की घटना कारित की गयी थी जिस पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 117/2025 धारा 115(2),352,351(2),304(2) बीएनएस में पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तों को आज दिनांक 11.11.2025 को ग्राम अवही से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. आशुतोष उर्फ सोपाड़ू पुत्र उजागिर निवासी देवकली थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र करीब 43 वर्ष
2.लक्ष्मण पुत्र त्रिभुवन निवासी डबरिया थाना धानापुर जनपद चन्दौली उम्र करीब 40 वर्ष
3. दीपक उर्फ मटरू पुत्र शिवशंकर निवासी नवली पट्टीपुरा थाना धानापुर जनपद चन्दौली उम्र करीब 38 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-में
1.भूपेन्द्र कुमार निषाद थानाध्यक्ष धीना जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 सुरेश प्रकाश सिंह थाना धीना जनपद चन्दौली
3.उ0नि0 पतई राम थाना धीना जनपद चन्दौली
4.हे0का0 मुकेश कुमार थाना धीना जनपद चन्दौलीशामिल रहे |

