- बरामद अवैध गाँजा की अनुमानित कीमत लगभग 45000/- रूपये
पूर्वांचल क्राइम / ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा जनपद में गाँजे की अवैध तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए गये अभियान के क्रम में कृष्ण मुरारी शर्मा क्षेत्राधिकारी PDDU नगर के पर्यवेक्षण में दिनांक 30.08.2025 को प्रभारी निरीक्षक अलीनगर अनिल कुमार पाण्डेय की टीम के उ0नि0 अनन्त कुमारं भार्गव चौकी प्रभारी लौंदा मय हमराह को चेकिंग के दौरान सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मानस नगर पोखरे के पास एक सफेद रंग की चावल की बोरी मे गांजा लेकर पुड़िया बना बनाकर बेच रहे हैं,
इस सूचना पर अनन्त कुमार भार्गव चौकी प्रभारी लौंदा व अनिल कुमार यादव आलू मिल चौकी प्रभारी के साथ मानसनगर पहुंचने पर कुछ दूर दो व्यक्ति दिखाई दिए जिनके हाथ में बोरी व काली पन्नी थी। दोनो व्यक्तियों को घेराबंदी कर इंडेन गैस गोडाउन, मानसनगर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली से समय करीब 22.24 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए गये दो अभियुक्तों की पहचान क्रमशः-
- 1-नसरुद्दीन पुत्र हफीजुल्ला निवासी छोटा मिर्जापुर थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर उम्र 42 वर्ष
- 2-आशीष शर्मा पुत्र सुरेन्द्र शर्मा निवासी ताराजीवनपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र 21 वर्ष के रूप में हुयी।
बरामद अवैध गांजे के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी PDDU नगर को सूचना दी गई जिसपर क्षेत्राधिकारी PDDU नगर द्वारा मौके पर पहुंचकर पकडे गये अभियुक्त आशीष शर्मा पुत्र सुरेन्द्र शर्मा के पास उसकी तलाशी ली गयी तो पन्नी के अन्दर कागज की 123 पुड़िया बरामद हुई व अभियुक्त नसरुद्दीन पुत्र हफीजुल्ला की बोरी की तलाशी के दौरान एक पन्नी के अन्दर 228 प्लास्टिक की पुड़िया बरामद हुई। दोनो अभियुक्तों के कब्जे से कुल 1.8 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग बिहार से गांजा लाकर यहां पुड़िया बनाकर बेचते हैं। आज भी हम लोग गांजा बेच रहे थे।
पंजीकृत अभियोग
मुअ0सं0 403/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।
पुलिस टीम में
1.प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।
2.उ0नि0 अनन्त कुमारं भार्गव चौकी प्रभारी लौंदा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
3.उ0नि0 अनिल कुमार यादव चौकी प्रबारी आलूमील थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
4.हे0का0 सुनील कुमार यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
5.का0 प्रवेश सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौलीशामिल रहे |

