थाना चकिया पुलिस Chakia Police Station टीम द्वारा छिनैती snatching की घटनाकारित करने वाले गिरोह सरगना सहित 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.
- ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से किया गया घटना का खुलासा
- एक देशी तमंचा 315 बोर व एक कारतूस 315 बोर, दो मोटरसाइकिल,17400/- रुपये बरामद
Purvanchal Crime / ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
SP Chandauli Aditya Langhe द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (आप0,) दिगम्बर कुशवाहा एवं क्षेत्राधिकारी चकिया, रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में स्वाट/सर्विलांस की मदद से थानाध्यक्ष चकिया अर्जुन सिंह के कुशल नेतृत्व में चकिया पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0- 230/2025 धारा-309(6)/110/61/317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली से सम्बन्धित अभियुक्त 1.राहुल यादव पुत्र जमुना यादव, 2.अंकित राय पुत्र कृष्णमोहन राय, 3.अभय राय पुत्र विजय कुमार राय, 4.विवेक कश्यप पुत्र संजय कश्यप, 5.धीरज पाण्डेय उर्फ अखिलेश्वर पाण्डेय पुत्र कृष्णमोहन पाण्डेय, 6.अभिषेक कुमार पुत्र लाल बहादुर को दिनांक 10.11.2025 को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर छिनैती का सामान, देशी तमंचा, कारतूस व नकदी बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
चकिया द्वारा की गई महत्वपूर्ण गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी चकिया, रघुराज का अधिकारिक वक्तव्य
पूर्व की घटना- दिनाँक 31.10.2025 को थाना चकिया पर आवेदक जितेन्द्र कुमार पुत्र स्व० सुदामा निवासी ग्राम नेवाजगंज थाना चकिया द्वारा सूचना दी गयी कि वह बैरी बाजार में अपने दुकान संजय ज्वेलर्स से प्रतिदिन की भांति दुकान बन्द करके अपनी मोटरसाइकिल से वापस अपने घर जा रहे थे कि रास्ते मे ग्राम फिरोजपुर गांव के प्राइमरी स्कूल के आस-पास में दो मोटरसाइकिल से 4 व्यक्ति (जो पहले से ही खड़े थे।) उनका रास्ता रोक लिए। फिर उनके गर्दन व सिर पर राड और कड़े से वार कर दिये और आंख में मिर्चा डाल दिये तथा उनका पिट्टू बैग लेकर भाग गये। जिसमे सटर की चाभी व आलमारी की चाभी थी और बैग में 10 ग्राम सोने का झुमका था, लेकर भाग गये। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-230/2025 धारा 309(6),110 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गयी।
अभियुक्तो का नाम व पता -
1.राहुल यादव पुत्र जमुना यादव निवासी ग्राम पचफेडिया थाना चकिया जनपद चन्दौली
2.धीरज पाण्डेय उर्फ अखिलेश्वर पाण्डेय पुत्र कृष्णमोहन पाण्डेय निवासी हडौरा थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली
3.अंकित राय पुत्र कृष्णमोहन राय निवासी चादमारी थाना शिवपुर जनपद वाराणसी
4.अभय राय पुत्र विजय कुमार राय निवासी परशुरामपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी
5.विवेक कश्यप पुत्र संजय कश्यप निवासी परशुरामपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी
6.अभिषेक कुमार पुत्र लाल बहादुर निवासी जय प्रकाश नगर थाना सिगरा जनपद वाराणसी
अभि0 राहुल यादव अपराधिक विवरण-
1. मु0अ0सं0 031/2024 धारा 379/411/413/419/420 भादवि थाना चकिया जनपद चन्दौली
2. मु0अ0स0- 230/2025 धारा- 309(6)/110/61/317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली
अभि0 धीरज पाण्डेय उर्फ अखिलेश्वर पाण्डेय अपराधिक विवरण-
1. मु0अ0सं0 075/2024 धारा 137(2)/64(2)(M)87 बीएनएस व 3(2)(V) sc/st act व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली
2. मु0अ0स0- 230/2025 धारा- 309(6)/110/61/317(2) बीएनएस थाना चकिया जनपद चन्दौली
अभि0 अंकित राय अपराधिक विवरण-
1. मु0अ0स0- 230/2025 धारा- 309(6)/110/61/317(2) बीएनएस थाना चकिया जनपद चन्दौली
अभि0 अभय राय अपराधिक विवरण-
1. मु0अ0स0- 230/2025 धारा- 309(6)/110/61/317(2) बीएनएस थाना चकिया जनपद चन्दौली
अभि0 विवेक कश्यप अपराधिक विवरण-
1. मु0अ0स0- 230/2025 धारा- 309(6)/110/61/317(2) बीएनएस थाना चकिया जनपद चन्दौली
अभि0 अभिषेक कुमार अपराधिक विवरण-
1. मु0अ0स0- 230/2025 धारा- 309(6)/110/61/317(2) बीएनएस थाना चकिया जनपद चन्दौली
बरागदगी विवरण-
1. 17400/- रुपये
2. एक देशी तमंचा 315 बोर व एक कारतूस 315 बोर
3. दो मोटरसाइकिल
4. एक पिट्ठू बैग व 03 चाभियो का एक गुच्छा
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-में
1. थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
2. उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
3. उ0नि0 आशीष मिश्रा सर्विलांस सेल चन्दौली मय टीम
4. उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
5. हे0का0 रामतीर्थ थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
6. हे0का0 अनुज यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
7. हे0का0 अमित कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
8. हे0का0 राकेश सिंह थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
9. का0 प्रदीप सिंह थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
10. का0 राकेश यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली शामिल रहे |

