बुधवार, 17 जून 2020
![](https://1.bp.blogspot.com/-7Kd9qaiRHuA/WaEtZyc70TI/AAAAAAAADsA/7WUYBVoY-UwwjdEP3kDFPvH9htN0dDKgQCLcBGAs/s1600/demo-image.jpg)
Home
Unlabelled
चन्दौली: बेरोजगारी के टेंशन में युवक ने लगाई थी फांसी
चन्दौली: बेरोजगारी के टेंशन में युवक ने लगाई थी फांसी
◆ रैथा गांव के पेड़ से लटकते मिले युवक की शिनाख्त ◆ नौली पट्टी गांव के साधू शरण सिंह का पुत्र निकला युवक By:Shriram Tiwari Purvanchal News Print चन्दौली: उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद में धीना थाना क्षेत्र के रैथा गांव के पास गत सोमवार की सुबह अगहरबीर बहुरिया नदी के किनारे आम के पेड़ से नायलॉन की रस्सी से लटका हुआ एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. आज इस युवक की शिनाख्त हो गई. यह युवक बेरोजगारी से तंग आकर आत्म हत्या कर लिया था. आत्महत्या करने वाला युवक धीना थाना क्षेत्र के नौली पट्टी के रहने वाले साधु शरण सिंह का इकलौता पुत्र पुनीत कुमार सिंह है, जो पूर्व में परदेश किसी फैक्ट्री में काम करता था. वह इन दिनों कोरोना लॉक डाउन के चलते बेरोजगार हो गया था. अपनी गरीबी व आर्थिक परिस्थिति से तंग आकर आत्महत्या कर लिया था. इस घटना के बाद से परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. इस घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है. उल्लेखनीय हो कि धीना थाना के रैथा गांव के पास इस युवक का शव पेड़ से नायलॉन की रस्सी से लटकता हुआ पाया गया था. उस समय स्थिति देखकर युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की गई थी. उस दिन सुबह-सुबह जब लोग सीवान में पहुंचे तो पेड़ पर लटकते हुए युवक का शव देखकर हतप्रभ रह गए थे. थोड़ी देर बाद ही यह घटना जंगल में लगी आग की तरह चारों तरफ फैल गई. घटना की खबर पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. शव को देखने के लिए आस पास के लोगों की भीड़ घटना स्थल पर पहुंच गई थी. उस समय शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई है. अब युवक की शिनाख्त होने के बाद पूरी कहानी सामने आई है. लोगों का कहना है कि परिवार का एक सहारा था वह भी कोरोना लॉक डाउन ने छीन लिया.
Auther Details
खोज नतीजे