By: Sanjay Malhotra, दुर्गावती: बिहार राज्य के कैमूर जनपद में दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल्हड़ियां मोड़ के पास आज फिर होम डिलीवरी करने वाले दो शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
दुर्गावती पुलिस आए दिन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर रही है. दुर्गावती की पुलिस ने ऐसा जाल बिछा रखा है कि शराब तस्कर बेबस हो गए हैं. अब एक भी शराब तस्कर बक्से नहीं जा रहे हैं. आए दिन पकड़े जा रहे हैं और उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश से अवैध शराब को बिहार में लाकर तस्करी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. शराब तस्करों में दुर्गावती क्षेत्र के महुआरिया गांव निवासी बादल बिंद एवं रामकरण बिंद शामिल हैं. जो उत्तर प्रदेश से शराब की तस्करी कर बिहार में मोटरसाइकिल के द्वारा होम डिलीवरी किया करते थे. पुलिस ने लगातार शराब तस्करों के ऊपर जाल बिछाकर धरपकड़ कर रही है.यहां शराब तस्करों में ही नहीं बल्कि अन्य माफियाओं और अपराधियों में भी पुलिसिया खौफ कायम हो गया है। क्या कहते हैं दुर्गावती थाना अध्यक्ष: यहां संजय कुमार से पूछे जाने पर बताया कि 42 बोतल देसी शराब एवं 21 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इन लोगों को मेडिकल जांच कराते हुए जेल भेजा जा रहा है. जबकि लगातार दुर्गावती क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है जहां से आए दिन शराब तस्कर पकड़े जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक दुर्गावती क्षेत्र में कार्यरत रहूंगा, एक भी शराब तस्कर दिखाई नहीं देंगे.
x