◆ चकिया कोतवाल की रणनीति रंग लाई By: श्रीराम तिवारी, चन्दौली/ चकिया : एसपी व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों के नियन्त्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में पुलिस उपाधीक्षक चकिया जगत राम कन्नौजिया के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक चकिया मो0 रहमतुल्लाह खाँ ने कोतवाली में दर्ज पॉक्सो के अभियुक्त मोनू को पकड़ने के लिए रणनीति तैयार किया. इसे भी पढ़े:दुर्गावती में दीवाल गिरने से इंजीनियर घायल फिर गठित टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर क्षेत्र के सिकन्दरपुर मोड़ से अभियुक्त एक अभिमन्यू उर्फ मोनू पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया. अभियुक्त मोनू मिर्ज़ापुर जनपद के जमालपुर थाना के करजी गांव निवासी सुपूत पटेल का लड़का है. इसके विरूद्ध चकिया थाने में पंजीकृत मु0अ0सं0-102/2020 धारा- 363/366 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत है. गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 अशोक सिंह, का0 राजेश राय , म0का0 रजंना शामिल रहे.
शनिवार, 27 जून 2020
चन्दौली: पॉक्सो में वांछित अभियुक्त धराया
Tags
# Chandauli News Desk
Share This
About Harvansh Patel
Chandauli News Desk
Tags
Chandauli News Desk

