दुर्गावती: थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गढ़वा में भैंस चराने के विवाद को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट लाठी-डंडे चले जिसमें पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए.मारपीट में एक पक्ष से राजेश यादव 35 अवधेश यादव 32 सहादुर यादव 60 व दूसरे पक्ष से संदीप यादव 20 जितेंद्र यादव 22 घायल शामिल हैं.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह भैंस चराने को लेकर बच्चों में विवाद हुआ था, उसके बाद विवाद सुलझ गया था.
जब दोनों पक्ष के परिजन एकत्रित हुए तो दोपहर के करीब लगभग 1:00 बजे दोबारा दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई.
जिसमें पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को पकड़ कर थाने लाई और थाना से इंज्यूरी रिपोर्ट बनाकर इलाज हेतु दुर्गावती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. रिपोर्ट: संजय मल्होत्रा