पुलिस मुठभेड़ में चैन स्नेचर को पैर में लगी गोली, गिरफ्तार - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 8 नवंबर 2020

पुलिस मुठभेड़ में चैन स्नेचर को पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

 Hindi Samachar/Crime

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज की नैनी पुलिस ने महिलाओं के गले से चेन छीनने वाले स्कूटी सवार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।

घायल बदमाश स्वरूपरानी हॉस्पिटल में भर्ती, मामला प्रयागराज के यमुनापार का
सांकेतिक फोटो

Purvanchal Crime News

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज की नैनी पुलिस ने महिलाओं के गले से चेन छीनने वाले स्कूटी सवार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि यमुनापार पुलिस शनिवार की रात अरैल में चेकिंग कर रही थी, तभी दिल्ली पब्लिक स्कूल से ओमेक्स सिटी के बीच स्कूटी सवार संदिग्ध युवक को पुलिस ने रोका तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगा। पुलिस और क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से स्कूटी सवार जख्मी हो गया। घायलावस्था में पुलिस ने उसे स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया है। घटनास्थल पर मिली स्कूटी पर नंबर नहीं लिखा था। ज्ञातव्य हो कि प्रयागराज पुलिस इन दिनों चैन स्कैनरों से काफी परेशान हैं। आलम यह है कि आए दिन घटनाएं घटती रहती है। इसी बीच पुलिस को भारी सफलता मिली है।