अग्निशमन अधिकारी की पत्नी का संदिग्ध हालात में मौत, मचा कोहराम - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 8 नवंबर 2020

अग्निशमन अधिकारी की पत्नी का संदिग्ध हालात में मौत, मचा कोहराम

 हिंदी समाचार / अपराध 

 उत्तर प्रदेश में देवरिया जनपद के अग्निमन अधिकारी के पत्नी का न्यायसंगत परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस घटना से कोहराम मच गया। पुलिस जांच में जुट गई।

सांकेतिक फोटो

 Purvanchal Crime Khabar 

देवरिया / पूर्वांचल। उत्तर प्रदेश में देवरिया के अग्निशमन अधिकारी के पत्नी का संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। इस घटना के बाद कोहराम मच गया और पुलिस जांच में जुट गई।

 पुलिस सूत्रों ने बताया कि गाजीपुर जिले के मूलनिवासी मुख्य अग्निशमन अधिकारी शंकर शरण राय पुलिस लाइन स्थित आवास में परिवार के साथ रहते थे।

 शनिवार की शाम जब और ड्यूटी से अपने आवास पहुंचे तो फाटक बंद होने और आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुलने पर दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो बाथरूम में उनकी पत्नी सरिता का शव मिला। शव के गले पर चोट के निशान भी दिख रहे थे, जो अस्वाभाविक लग रहा था। 

इस घटना के बाद पुलिस विभाग में कोहराम मच गया। पुलिस ने बाद में शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।