Hindi Samachar/ क्राइम
बिहार में नहीं थम रहा शराब की तस्करी आए दिन शराब तस्कर पकड़े जा रहे हैं। स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत डीडीखिली टोल प्लाजा के पास से शराब को लेकर जा रहे बाइक सवार को पुलिस ने धर दबोचा ।
Purvanchal Crime Khabar
रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा
दुर्गावती ( कैमूर )। बिहार में शराब की तस्करी नहीं थमा रहा है। आए दिन शराब तस्कर पकड़े जा रहे हैं। डीडीखिली टोल प्लाजा के पास से शराब को लेकर जा रहे बाइक सवार को पुलिस ने धर दबोचा।
रविवार की सुबह 9 बजे उत्तर प्रदेश से आ रहे बाईक सवार तस्करों को पुलिस ने रुकवाया तो पुलिस को देख कर दो शराब तस्कर भागने में सफल रहे। और गाड़ी चला रहा चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
भागने के क्रम में पुलिस को शंका हुई जिस पर गाड़ी की तलाशी ली गई। इस तलाशी के दौरान गाड़ी से कुल 173 बोतल शराब बरामद की गई है, साथ में एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल को भी जप्त कर किया गया है।
जिस पर वो शराब लेकर जा रहे थे। गिरफ्तार किए गए युवक चौथी राम ग्राम लुरपुरवा थांना मोहनियां निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराते हुए जेल भेज दिया है और फरार शराब तस्कर पिंटू राम एवं बदूल राम दोनों ग्राम लूरपुरवा थाना मोहनिया निवासी जो भागने में सफल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए कानूनी प्रक्रिया के तहत तलाश जारी है। यह तीनों बाइक के द्वारा ही शराब की तस्करी किया करते थे।