Hindi Samachar/ क्राइम
कर्मनाशा बाजार निवासी ओसियार प्रसाद के दरवाजे से चार पहिया पिकअप वाहन को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है।
Purvanchal News Print
रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा
मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की भांति वाहन स्वामी के दरवाजे पर गाड़ी खड़ा था रविवार की रात अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी का मामला सामने आया है।
वाहन स्वामी अपने वाहन को दरवाजे के समीप खड़ा कर अपने घर के अंदर सो रहे थे और जब सुबह हुआ तो देखें कि दरवाजे से गाड़ी गायब है तो आश्चर्यचकित हो गए और अगल-बगल में खोजबीन करने लगे खोजबीन करते समय यह चोरी का मामला क्षेत्र में आग की तरह फैलता गया।
बता दें कि वाहन स्वामी अपने स्थानीय दुर्गावती थाना को इसकी सूचना दिया, सूचना पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने घटनास्थल का जांच किया और गाड़ी मालिक से पूछताछ की तो गाड़ी मालिक ने बताया कि प्रतिदिन की भांति गाड़ी दरवाजे के सामने खड़ी थी। जिसको अज्ञात चोरों ने चोरी कर चंपत हो गए। चोरी की खबर क्षेत्र के चारों तरफ फैल गया।
इस संबंध में स्थानीय थाना अध्यक्ष संजय कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है लेकिन अभी तक वाहन स्वामी के द्वारा लिखित आवेदन थाने में नहीं दिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस अपना काम कर रही है और आवेदन जैसे ही मिलता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।