Hindi Samachar- Crime
ग्राम सभा त्रिभुवनपुर (खरखोलिया) में विकलांग राजकुमार राम की गुमटी व मड़ई में अज्ञात कारणों से आग लग जाने से लगभग 15 हजार रुपये का सामान व अन्य वस्तुएं जलकर स्वाहा हो गया।
![]() |
गरीब का जलकर सब राख |
Purvanchal Crime News
धानापुर/चन्दौली। उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा त्रिभुवनपुर ( खरखोलिया) में बीती रात विकलांग राजकुमार राम की गुमटी व मड़ई में अज्ञात कारणों से आग लग जाने से गुमटी में रखा हुआ लगभग 15 हजार रुपये के सामान अन्य वस्तुएं जलकर स्वाहा हो गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खरखोलिया गांव स्थित दलित बस्ती में चहनियां से धानापुर मार्ग पर विकलांग राजकुमार राम ने गुमटी लगाकर चाय, पान व मिठाई की दुकान खोलकर कर जीवकोपार्जन कर रहा था।
सोमवार की रात लगभग 11 बजे आग लग गयी जिससे देखते ही देखते गुमटी मय सारा खाने पीने का समान व बगल की मड़ई जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया।
गुमटी व मड़ई में लगी आग हजारों का सामान जलकर राख हो गया। इस सम्बंध में भुक्त भोगी राजकुमार राम ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति सायं 8 बजे दुकान बन्द करके घर चला गया और खाना खाकर अपने परिवार के घर में सो रहे थे, तभी रात लगभग 11 बजे अचानक गुमटी व मड़ई से आग की लपटें निकलने लगी।गुमटी व मड़ई में लगी आग से हजारों का सामान जलकर राख हो गया।
आस पास के लोगों ने घटना की सूचना राजकुमार को दी। ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया जा सके, तब तक गुमटी व मड़ई में लगी आग से हजारों का सामान जलकर राख हो गया।