पूर्वांचल के प्रतापगढ़ जिले में कार्य में लापरवाही बरतने वाले बाघराय थाने के प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है | इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है |
प्रतापगढ़। यूपी पूर्वांचल के प्रतापगढ़ जिले में कार्य में लापरवाही बरतने वाले बाघराय थाने के प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
●मनराजपुर के पीड़ित परिवार से मिले आप सांसद संजय सिंह, राजनीतिक सियासत गरमाई
●मनराजपुर की घटना महिला सुरक्षा कानून के उल्लंघन व असंवेदनशीलता का प्रतीक : शालिनी यादव
●बड़े बालू माफियाओं के वर्चस्व स्थापित करने के लिए पुलिस ने दिखाई तेजी और घट गई मनराजपुर की घटना !
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को थानाध्यक्ष बाघराय अखिलेश यादव, दरोगा राजन लाल वर्मा को पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने इसके पहले थाना अंतू के थानाध्यक्ष को निलंबित किया था और थानाध्यक्ष कोहड़ौर को लाइन हाजिर किया गया था। पुलिस महकमे में लगातार हो रही कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।