शराब के नशे में एक बेरहम पति ने अपनी ही पत्नी की पीट- पीटकर मार डाला। जिससे पत्नी की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गयी।
सांकेतिक फोटो |
चित्रकूट । शराब के नशे में एक बेरहम पति ने अपनी ही पत्नी की पीट पीटकर हत्या कर दी। जिससे पत्नी की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है।
यह मामला चित्रकूट जिले के सीतापुर चौकी क्षेत्र के बरमपुर गाँव का है। चौकी क्षेत्र के बरमपुर गाँव में देव कुमार नाम शख्स शराब पीकर नशे में धुत होकर अपने घर पहुँचा था। उसकी पत्नी फुल कुमारी ने अपने पति से रोज शराब पीकर घर आने की बात पर बिगड़ने लगी तो इसे लेकर दोनों की आपस में कहासुनी शुरू हो गई। जिससे पति गुस्से में आकर लाठी-डंडों से पत्नी को बुरी तरह मारा पीटा। इस वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गयी।
जब इस घटना की जानकारी देव कुमार के बड़े भाई महेंद्र को हुई तो वह घर पहुंच कर तुरंत उसे घायलावस्था में एंबुलेंस में लादकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत देखर उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया, जो रास्ते में ही फूलकुमारी ने दम तोड़ दिया, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
पूर्व में भी पत्नी के साथ मारपीट का दर्ज हुआ था मुकदमा
वही सूचना के बाद मौके पर पहुँची सीतापुर चौकी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले कि तफ्तीश में जुट गई है। घटना के बाद से आरोपी पति फरार हो गया है। मृतका के परिजन शिवकुमार का कहना है कि पूर्व से ही उसका पति शराब के नशे में अक्सर मारपीट करता था।
जिसका मुकदमा भी थाने में लिखवाया गया था। लेकिन, कुछ दिनों में समझौता होने के बाद उनकी बहन फूलकुमारी को उसका पति घर ले गया था। जो फिर से शराब के नशे में उसके साथ अक्सर मारपीट करता था। उसने इस बार उसे पीट पीट कर हत्या कर दी है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मामले कि तफ्तीश कर आरोपी पति की ढूंढ रही है।