पुलिस की मानें तो गोकशी की शिकायत पर सदर थाना क्षेत्र की पुलिस गांव में गई थी,ग्रामीणों ने पथराव कर दिया| इसी दौरान एक महिला को गोली लगने से मौत हो गई|
![]() |
सांकेतिक फोटो |
दरअसल में मामला यह है कि पुलिस की मानें तो गोकशी की शिकायत पर सदर थानाक्षेत्र की पुलिस गांव में गई थी जंहा ग्रामीणों ने पथराव कर दिया, इसी दौरान एक महिला को गोली लगने से मौत हो गई। पूरे मामले की जांच की जाएगी जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी। वैसे महिला के हत्या के आरोप पुलिस पर ही लग रहे हैं.
खबर है कि यह घटना रात साढ़े दस बजे की है। पुलिस कहती है कि वह गोकशी की शिकायत पर सदर थाना क्षेत्र की पुलिस गांव में गई थी फिर वहां ग्रामीणों ने पुलिस के पथराव कर दिया, इसी बीच एक महिला को गोली लगने से मौत हो गई। इस मामले में मृतक के बेटे अतीकुर्रहमान ने बताया कि हम लोग सो रहे थे कि रात में दस बजे भारी संख्या में घर पर पुलिस पहुंची और मेरे भाई को उठाकर ले जाने लगी।
तभी मेरी माँ, पुलिस वालों से पूछने लगी कि मेरे बेटे को क्यों ले जा रहे हो तो पुलिस वाले बोले कि पीछे हट जा , नहीं तो गोली मार देंगे। और उसी क्षण गोली मार दी। जिसके बाद हम लोग माँ को लेकर अस्पताल पहुंचे । हम लोग अपनी बहन की शादी के लिए मुम्बई से गाँव आये थे। 22 मई को शादी है। मेरे भाई को पुलिस पता नहीं कहां ले गई है ।
इस घटना बवाल हो गया। जिला संयुक्त अस्पताल में परिजन इस बात पर अड़ गए कि जब तक पुलिस उसके भाई को लेकर नहीं आती तब तक मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए नही जाने देंगे। फिर कुछ देर बाद पुलिस भाई को लेकर अस्पताल पहुची। उस युवक ने बताया कि पुलिस रात में पहुची और मुझे ले जाने लगी तभी मेरी माँ ने रोका तो पुलिस वाले ने गोली मार दी। हम लोग मुम्बई से साल में एक बार ही आते है। बहन की शादी के लिए हुए थे। मुझे थाने में रखे हुए थे।
वही इस मामले को लेकर सीओ प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि गोकशी की शिकायत पर पुलिस गाँव गई थी जंहा ग्रामीणों ने पथराव कर कर दिया। इसी बीच गोली चली जिससे एक महिला को गोली लगी जिसकी मृत्यु अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई। हालाँकि, चिकित्सकों ने बताया कि महिला मृत अवस्था मे अस्पताल आयी थी।