विंध्याचल के कंतित स्थित गेहरुसाव तालाब निवासी विद्युत उपभोक्ता कालीन व्यवसायी को विद्युत विभाग के दो कर्मचारियों को बंधक बनाना भारी पड़ गया | पुलिस एक आरोपित को धार दबोचा और उसे थाने ले गयी |
![]() |
बिजली बकायेदार ने कर्मियों को बनाया बंधक, एक गिरफ्तार |
मिर्ज़ापुर। जनपद में विंध्याचल के कंतित स्थित गेहरुसाव तालाब निवासी विद्युत उपभोक्ता कालीन व्यवसायी को विद्युत विभाग के दो कर्मचारियों को बंधक बनाना भारी पड़ गया। पुलिस एक आरोपित को थाने उठा ले गई।
दरअसल, उपभोक्ता कालीन व्यवसायी का 21 रुपये बिजली बिल बकाया था। विद्युत उपकेंद्र विंध्याचल के जेई रमन चतुर्वेदी ने सोमवार को विद्युतकर्मी गुरुचरण यादव व राकेश को बकाएदार कालीन व्यवसायी का विद्युत कनेक्शन काटने के लिए भेजा था।
विद्युत कर्मी कनेक्शन काटकर वापस लौटते समय बकाएदार ने उन्हें बंधक बना लिया। विद्युतकर्मियों की सूचना पर जेई ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युतकर्मियों को मुक्त कराया और एक आरोपित कर गिरफ्तार कर थाने ले आई। सरकारी कार्य में बांधा डालने पर जेई ने बकाएदार के खिलाफ तहरीर दी। इस मामले में पुलिस में व्यवसायी के खिलाफ करवाई में जुट गयी।