तेंदुईपुर ग्राम सभा के लालबरत चौहान के ऊपर जानलेवा हमला किया गया | जिसमें एक गोली उनके कान के पास लगी | घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश उनकी बाइक लेकर फरार हो गए |
![]() |
बेखौफ बदमाशों ने व्यवसाई को मारी गोली हालत गंभीर ट्रामा सेंटर रेफर |
सकलडीहा, चंदौली। स्थानीय कोतवाली के तेंदुईपुर ग्राम सभा के लालबरत चौहान के ऊपर आज मंगलवार को जानलेवा हमला किया गया | जिसमें एक गोली उनके कान के पास लगी वहीं घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों द्वारा उनकी बाइक भी लेकर फरार हो गए।
इस बात की जानकारी जैसे ही प्रशासन को प्राप्त हुई. प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचकर लालबरत चौहान को उपचार के लिए हॉस्पिटल पर ले कर चली गई। जहां हालत गंभीर होने के बाद पहले उन्हें जिला अस्पताल फिर ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। इस समय सकलडीहा कस्बे में अपराधी बेलगाम हो गए , जिससे आए दिन अपराधिक घटनाएं हो रही है।
![]() |
तत्काल सामुदायिक अस्पताल सकलडीहा में उपचार के लिए भर्ती कराया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तेंदुईपुर निवासी बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी लाल बरत चौहान को नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मार दी । बदमाशों ने उक्त वारदात को दुर्गापुर गांव के समीप सकलडीहा - चहनियां मार्ग पर उस समय अंजाम दिया जब लालव्रत चौहान अपनी दुकान बंद करके अपने घर लौट रहे थे । बदमाशों के फायरिंग में गोली व्यवसायी के जबड़े में लगी जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े।
जिसे स्थानीय लोगों ने तत्काल सामुदायिक अस्पताल सकलडीहा में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां हालत चिंताजनक देखकर उन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। इस आपराधिक वारदात के बाद एक बार फिर पुलिस के दावे व सक्रितया पर सवाल उठने लगे।फिलहाल अज्ञात बदमाश फरार है और उसकी उनकी तलाश व छानबीन में प्रशासन जुड़ गई है।