बाराकलां गांव के दलित बस्ती में एक वर्षीय बेटे को ज़हर देकर मारने की शिकायत सामने आमने के बाद डीएम के आदेश पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र को खोदकर पुलिस ने बच्चे की शव को निकलवाया गया |
सांकेतिक तस्वीर |
जौनपुर। बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे के करीब जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के बाराकलां गांव के दलित बस्ती में एक वर्षीय बेटे को ज़हर देकर मारने की शिकायत सामने आमने के बाद डीएम के आदेश पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र को खोदकर पुलिस ने बच्चे की शव को निकलवाया गया।
पूरे घटनाक्रम की प्रशासन ने वीडियोग्राफी भी कराई । शव को क़ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हॉउस के लिए भेज दिया। इस सबंध में सीओ चोभ सिंह ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही रहस्य से पर्दा उठे सकेगा ।
बता दें कि उक्त गांव में 29 अक्टूबर को एक बारात आई हुई थी, जिसमें धर्मेंद्र पुत्र श्रीराम हरिजन अपने परिवार के सदस्यों के साथ पड़ोसी की शादी में गए हुए थे। उस समय उनका एक वर्षीय इकलौता पुत्र घर पर ही था । जब वे घर वापसी लौटे तो बेटा मृत पड़ा मिला । परिजनों ने शव को श्मशान जाकर क़ब्र में दफ़न कर दिया ।
जब तीसरे दिन पिता को आशंका हुई कि बेटे की मौत जहर देने से हुई थी। घटना को संदिग्ध मानकर पुलिस से शिकायत करते हुए पिता धर्मेंद्र ने पड़ोसी महिला के ऊपर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया । खुटहन थाना के एसओ यजुवेंद्र ने स्वजनों की तहरीर पर डीएम से इस प्रकरण से पर्दा उठाने के लिए शव को कब्र से खोदकर पोस्टमार्टम कराने की अनुमति मांगी ।
फिर डीएम के निर्देश पर पांचवें दिन आज बुधवार को एसडीएम शाहगंज अंकित कुमार, नायब तहसीलदार अमित सिंह, सीओ चोभ सिंह की उपस्थिति में शव को कब्र से बाहर निकाला गया । इस दौरान परिवार के सदस्य समेत ग्रामीणों की काफी भीड़ जुटी रही ।
इस संबंध में सीओ शाहगंज चोभ सिंह ने बताया कि पहले स्वजनों ने पुलिस को सूचित न कर बच्चे का शव दफ़ना दिया था,बाद में शिकायत की तो शव को क़ब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया है।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम | मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter. 👉 Instagram 👉 Teligram