Crime : भाई ने प्रेम प्रसंग ( Love affairs ) की शक में बहन को गड़ासे से काट डाला, गिरफ्तार - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 3 नवंबर 2022

Crime : भाई ने प्रेम प्रसंग ( Love affairs ) की शक में बहन को गड़ासे से काट डाला, गिरफ्तार


भाई कलीम अपनी बहन को किसी युवक से प्रेम (Love affairs) होने की शक पर गड़ासे गला काटकर हत्या कर दी। इस तरह घर के भीतर हुई हत्या से गांव में हड़कंप मच गया है। 

Crime : भाई ने प्रेम प्रसंग ( Love affairs ) की शक में बहन को गड़ासे से काट डाला, गिरफ्तार

गोंडा, पूर्वांचल । जब भाई कलीम को अपनी बहन को किसी युवक से प्रेम होने की आशंका हुयी तो उसने अपनी बहन को गड़ासे गला काटकर उसकी हत्या कर दी। इस तरह घर के भीतर हुई हत्या से गांव में हड़कंप मच गया है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्यारे भाई को पुलिस गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी कलीम की मां तस्लीमा ने ही बेटे के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

कटरा बाजार थाना क्षेत्र के दामोदरपुरवा गांव की घटना 


यह वारदात जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के दामोदरपुरवा गांव की है। यहां रहने वाले कलीम को आशंका हुआ कि उसकी बहन सजरुल निशा (16) का किसी युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है । इस शक के आधार पर सलीम ने बुधवार की देर रात सजरुल निशा को फटकार लगाई थी। फिर भाई-बहन के बीच विवाद  भी हो गया। 

बहन के इस बहस से क्रोधित कलीम ने घर में रखे धारदार गड़ासे से अपनी बहन की गर्दन पर वार कर दिया और गला काटकर उसे हमेशा लिए सुला दिया । यह वारदात देख परिजन चिल्ला उठे गई। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे तो युवती की लाश देखकर सन्न रह गए ।

कलीम की मां तस्लीमा ने बेटे के खिलाफ दर्ज कराई हत्या की रिपोर्ट 


घटना की सूचना पाते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय, एसओ चितवन कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली। इस मामले में आरोपी कलीम की मां तस्लीमा ने बेटे के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

सीओ ने गुरुवार को बताया कि युवती के शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है और इससे पूछताछ की जा रही है। ऐतिहात के तौर पर गांव में पुलिस फोर्स तैनात  है। काफी चौकसी बरती जा रही है।


 सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram