घोसी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरिया पार गांव में शुक्रवार को भूत-प्रेत और टोटके के चक्कर में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई|
दो पक्षों में जमकर मारपीट , महिला घायल |
मऊ। पूर्वांचल के मऊ जिले के घोसी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरिया पार गांव में शुक्रवार को भूत-प्रेत और टोटके के चक्कर में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, इस मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया और आगे की छानबीन शुरू कर दी है।
बता दें कि कोरिया पार गांव के रहने वाली पार्वती मौर्य के घर पर शुक्रवार को अचानक उसके पाटीदारों ने जादू टोना और टोटका का आरोप लगाते हुए झगड़ा करना शुरू कर दिया। फिरदेखते - देखते यह झगड़ा मारपीट में बदल गया। जिसमें पार्वती मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गई।
बताया जाता है कि यह पूरा मामला भूत-प्रेत और जादू टोना से जुड़ा हुआ है। बीते 4 महीने पहले पार्वती मौर्य का पोता घर से गायब हो गया था, जिसका शव अगले दिन पेड़ पर लटकता हुआ पाया गया। इसके बाद से पार्वती के पाटीदार उसके पोते के भूत को लगने की बात करते हुए आए दिन झगड़ा कर रहे थे।
वहीं पार्वती मौर्य का कहना है कि यह विवाद जमीन से जुड़ा हुआ है, इस वजह से हमारे ऊपर हमला किया गया है। हमारी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने पट्टीदारों पर अपने पति और पोते के हत्या का आरोप लगाया और साथ ही न्याय की गुहार लगाई।