उत्तर प्रदेश पुलिस ने ढाई लाख रुपये के इनामी आदित्य राणा को प्रदेशीय माफिया घोषित कर दिया गया है। उसके घर पर कुर्की से पूर्व नोटिस चस्पा कर दिया गया है।
बिजनौर/स्योहारा। खबर है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने ढाई लाख रुपये के इनामी आदित्य राणा को प्रदेशीय माफिया घोषित कर दिया गया है। उसके घर पर कुर्की से पूर्व नोटिस चस्पा कर दिया गया है। चार जिलों की पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुट गयी है । पांच माह बाद भी फरार आदित्य राणा अभी तक पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है।
बताया जाता है कि जनपद शाहजहांपुर, लखनऊ, रामपुर, बिजनौर की पुलिस कुख्यात आदित्य राणा की तलाश में लगी हुयी हैं लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी। राणा की गिरफ़्तारी के लिये पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों, परिवहन प्रतीक्षालय, ट्रेनों आदि पर पोस्टर चस्पा कर अपील भी किया, लेकिन असफलता है ।
बता दें कि 23 अगस्त को थाना शिवाला कलां के एक मुकदमे में बिजनौर कोर्ट में पेशी से लौटते समय शाहजहांपुर स्थित खाने के ढाबे से आदित्य राणा पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। डीजीपी के आदेश पर फरार राणा प्रदेशीय माफिया घोषित हो चुके हैं। आज प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी व उप निरीक्षक महेश चौहान हल्का प्रभारी प्रशांत सिंह को साथ लेकर प्रदेश माफिया ढ़ाई लाख के इनामी बदमाश आदित्य राणा के घर पहुंची और आदित्य के घर पर नोटिस चस्पा किया गया ।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने बताया कि यदि फरार आदित्य राणा 30 दिन में कोर्ट में पेश न हुआ तो उसकी संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी। ग्रामीणों से आदित्य की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना देने की जी अपील की गयी। उन्होनें बताया कि सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा। जबकि राणा के गांव में 24 घंटे पुलिस बल तैनात है।