लोकल पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के धंधे का भंडाफोड़ करते हुये एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 400 पेटी अवैध शराब भी बरामद किया है।
👉हरियाणा से बिहार जा रही थी अवैध शराब, पोलिस ने चालक को धर दबोचा
लखनऊ। डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी के निर्देश पर अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में लोकल पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के धंधे का भंडाफोड़ करते हुये एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 400 पेटी अवैध शराब भी बरामद किया है। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करते हुए इस धंधे में लिप्त लोगों की जानकारी जुटाने लगी है।
एडीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने बताया है, कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कंटेनर किसान पथ के रास्ते से अवैध अंग्रेजी शराब लेकर हरियाणा से चलकर बिहार की तरफ जा रहा है। बख्शी तालाब थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार ने अपनी पूरी टीम के साथ रवाना हुए और जाँच अभियान शुरू कर दिए। तभी पूछताछ व तलाशी के दौरान पता चला कि कंटेनर में अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई मिली।
उस गाड़ी से कुल 400 अवैध अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद की गई। वहीं ट्रक चालक राजेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं ट्रक चालक के पास से कई गाड़ियों के नंबर प्लेट भी बरामद किए गए हैं। जिन्हें चालक समय-समय पर इस्तेमाल करता था।