Chandauli Crime: टांडा कला बाजार के लोग सुबह गंगा में स्नान करने गए थे कि अचानक उनकी नजर गंगा में तैरते हुए दो शवों पर पड़ी। लोगों ने हत्या की आशंका की है।
![]() |
सांकेतिक फोटो |
चन्दौली। जनपद के बलुआ थाना अंतर्गत टांडा कला बाजार के लोग सुबह गंगा में स्नान करने गए थे कि अचानक उनकी नजर गंगा में तैरते हुए दो शवों पर पड़ी। फिर शोर मचाने लगा । उसी में से किसी ने फोन कर पुलिस चौकी प्रभारी को जानकारी दी।
लाश मिलने की सूचना पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैलते ही भींड जुट गयी। मौके पर चौकी के एसआई अरविन्द यादव ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने की कोशिश की मगर उसकी पहचान नहीं हो पायी, बाद में दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया ।
खबर है कि पोस्टमार्टम हॉउस तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। इस घटना को लेकर लोग तरह- तरह की बातें कर रहे थे। दूसरी ओर सकलडीहा सीओ राजेश कुमार ने प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई है।