गोमती नगर कोतवाली अन्तर्गत में बाइक सवार बदमाशों ने ऑटो से जा रही एक महिला का पर्स छीन लिया। फिर महिला साहस का परिचय देते हुए लुटेरों से भिड़ गई, मगर वह ऑटो से गिरकर घायल हो गई।
![]() |
सांकेतिक फोटो |
लखनऊ। राजधानी के गोमती नगर कोतवाली अन्तर्गत में बाइक सवार बदमाशों ने ऑटो से जा रही एक महिला का पर्स छीन लिया। फिर महिला साहस का परिचय देते हुए लुटेरों से भिड़ गई, मगर वह ऑटो से गिरकर घायल हो गई।
बताया जाता हैं कि शहर के कैंट कोतवाली अन्तर्गत नीलमथा की रहने वाली सीमा धर्माधिकारी ऑटो से हुसड़िया जा रही थीं। उस समय चौराहे पर जाम लगा हुआ था।इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से झपट्टा मार कर उनका पर्स खींच लिया। तभी वह लुटेरों से भिड़ गई। छीना झपट्टी में वह ऑटो से सड़क पर आ गिरकर जख्मी हो गयी। जिससे पर्स से उनकी पकड़ छूट गई।
पीड़िता ने बताया कि उस पर्स में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व एटीएम कार्ड थे। थाना प्रभारी गोमतीनगर दिनेश चंद्र मिश्र के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन जांच की जा रही है।