आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाने की पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन का क्रय - विक्रय करने वाले मलेशिया के नागरिक समेत 5 आरोपियों को धर दबोचा है।
आजमगढ। पूर्वांचल में आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाने की पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन का क्रय - विक्रय करने वाले मलेशिया के नागरिक समेत 5 आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस ने इनके कब्जे से कूटचरित निर्वाचन कार्ड, वीजा, पासपोर्ट, पहचान पत्र व मोबाइल फोन बरामद किया है।
जानकारी के मुतबिक गंभीरपुर थाने की पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ विदेशी नागरिक स्थानीय लोगें की मदद से कूटरचित दस्तावेजों के जरिए अपने अवैध कारोबार के लिए भूमि की क्रय विक्रय में जुटे हुए है , विदेशी नागरिकों द्वारा भूमि की खरीद-परोख्त करने की जानकारी के बाद पुलिस के कान खडे हो गए हैं।
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी कि बुधवार को जमालपुर गांव में अबू हुरैरा के घर पर दबिश देते ही वहां मौजूद सदस्य भगना शुरू कर दिए लेकिन पुलिस ने मौके से सभी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मलेशिया के नागरिक इश्तेयाक अहमद , अंसार अहमद, अबु हुरैरा, अबुल खैर और मो. अशहद निवासी जमालपुर थाना गंभीरपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके कब्जे से एक पासपोर्ट, टूरिस्ट वीसा, वोटर आईडी कार्ड, दो मोबाइल बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल ने बताया कि जमीन की खरीद फरोख्त करने वाले मलेशिया के नागरिक समेत पांच लोगों को पकड़ा गया है। ये सभी फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों की मदद से जमीन की खरीद-फरोख्त करने का धंधा करते थे। इस मामले में पुलिस ने विवेचना शुरू कर दिया है।