चारी नहर पुलिया के समीप पिकअप पर लदे दो मवेशियों संग एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पशु तस्कर मवेशियों को बिहार वध के लिए ले जा रहा था।
![पिकअप पर लदे दो मवेशियों संग एक पशु तस्कर गिरफ्तार,भेजा जेल पिकअप पर लदे दो मवेशियों संग एक पशु तस्कर गिरफ्तार,भेजा जेल](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgN1ddrbxCceRJ94bSJVd51xth9p6S83nR9lzDPUPMtnHzoGz7823o_Qa2OPcYM20GydmCTkv9tpP9Ra1oMbU8ltky3PmjEXDHymS8MBrll0YfhYMJTFm4pGJtwQCXSEjSWswePJSBhS1Yh5ORBT-X_JUjHMqUFHAJUjEBw0phUhEWwC5kXIzGx1tRpNg/w400-h188/WhatsApp%20Image%202023-03-16%20at%206.59.35%20PM%20(1).jpeg)
पिकअप पर लदे दो मवेशियों संग एक पशु तस्कर गिरफ्तार,भेजा जेल
![पिकअप पर लदे दो मवेशियों संग एक पशु तस्कर गिरफ्तार,भेजा जेल पिकअप पर लदे दो मवेशियों संग एक पशु तस्कर गिरफ्तार,भेजा जेल](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgN1ddrbxCceRJ94bSJVd51xth9p6S83nR9lzDPUPMtnHzoGz7823o_Qa2OPcYM20GydmCTkv9tpP9Ra1oMbU8ltky3PmjEXDHymS8MBrll0YfhYMJTFm4pGJtwQCXSEjSWswePJSBhS1Yh5ORBT-X_JUjHMqUFHAJUjEBw0phUhEWwC5kXIzGx1tRpNg/w400-h188/WhatsApp%20Image%202023-03-16%20at%206.59.35%20PM%20(1).jpeg)
धीना। कन्दवा पुलिस ने बुधवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर चारी नहर पुलिया के समीप पिकअप पर लदे दो मवेशियों संग एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पशु तस्कर मवेशियों को बिहार वध के लिए ले जा रहा था।
पुलिस ने गिरप्तार पशु तस्कर को कागजी कार्रवाही कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जेल भेज दिया। कन्दवा थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार की देर शाम में सूचना मिली की पशु तस्कर पिकअप पर मवेशियों को लादकर वध के लिए बिहार ले जा रहे है।
सूचना पर उपनिरीक्षक रामभवन यादव, अनन्त भार्गव, हेड कांस्टेबल प्रवीण मिश्रा, जितेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से चारी नहर पुलिया के समीप पशु तस्कर का इंतजार करने लगे।तभी पशु तस्कर वध के लिए मवेशियों को पिकअप से ले जा रहा था।
मौके से पुलिस ने पिकअप पर लदे दो मवेशियों को बरामद कर लिया।वही पशु तस्कर 26 वर्षीय गौतम उर्फ लालू यादव पुत्र सारनाथ यादव निवासी तोफ़ापुर थाना चौबेपुर जिला वाराणसी को कागजी कार्रवाही कर जेल भेज दिया गया। कन्दवा थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पशु तस्कर को जेल भेज दिया गया है।