2 कंटेनर सहित 44 गोवंश बरामद ,एक तस्कर गिरफ्तार - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 28 जून 2023

2 कंटेनर सहित 44 गोवंश बरामद ,एक तस्कर गिरफ्तार

अलीनगर थाना द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान 2 कंटेनर सहित 44 गोवंश बरामद किया। जिसमें एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 


👉दूसरा तस्कर पुलिस के सामने से  हुआ फरार

चंदौली। जनपद के अलीनगर थाना द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान 2 कंटेनर सहित 44 गोवंश बरामद किया। जिसमें एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं एक तस्कर पुलिस के सामने ही फरार हो गया । पुलिस देखती रह गई।

 पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के सूचना पर NH-2 पर वकायदे दो स्थानों चंदरखा पुल और पचपेड़वा निर्माणाधीन रिंग रोड के पास नेशनल हाईवे 2 को जाम कर दो कंटेनर सहित 44 गोवंश बरामद किए। और एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तथा एक तस्कर पुलिस के सामने ही फरार होने में सफल हो गया।

इस दौरान पुलिस की सक्रियता को देखते हुए एक कंटेनर नंबर  HR67A2344 चालक में चंद्रखा पुल के पहले ही कंटेनर साइड में खड़ा कर उत्तर पर फरार हो गए। पुलिस द्वारा काफी प्रयास किया गया मगर पकड़ में नहीं आए। वहीं एक कंटेनर नंबर HR 55S 8171जो बहुत तेज रफ्तार भाग रहा था । उसका पीछा करते हुए पचपेड़वा निर्माणाधीन रिंग रोड के पास नेशनल हाईवे 2 जाम कर पुलिस द्वारा पकड़ा गया। जिसमें एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल दिया गया। 

पुलिस द्वारा पकड़ा गया तस्कर से काफी पूछ- ताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम सद्दाम पुत्र बदरुज्जाम निवासी मुस्तफा नेवादा , थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ बताया । जिसके पास से 22 गोवंश व एक कंटेनर बरामद हुआ। वहीं एक कंटेनर और 22 गोवंश के तस्कर व ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर फरार रहे। अलीनगर पुलिस द्वारा दोनों कंटेनर को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। 

गिरफ्तार करने वाली टीम में शेषधर पाण्डेय,जावेद, संजय सिंह , अनिल पासवान, संतोष सिंह,रितेश यादव, शैलेन्द्र कुमार, अनुराग सिंह, प्रभात यादव शामिल रहे।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter 👉 Instagram.