मुम्बई से लेकर फरार लैपटॉप,मोबाइल फोन के साथ तीन गिरफ्तार - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 19 सितंबर 2023

मुम्बई से लेकर फरार लैपटॉप,मोबाइल फोन के साथ तीन गिरफ्तार

मुम्बई से एक अधिकारी का लैपटॉप व पासपोर्ट लेकर ट्रेन संख्या 12322 डीएन मुम्बई मेल से बिहार की तरफ भाग रहे है। 


पूर्वांचल क्राइम ,चंदौली | मुम्बई पुलिस के नेहरू नगर थाना के निरीक्षक यूसुफ सौदागर द्वारा मोबाइल नंबर से प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ डीडीयू को सूचना दिया गया कि कुछ व्यक्ति मुम्बई से एक अधिकारी का लैपटॉप व पासपोर्ट लेकर ट्रेन संख्या 12322 डीएन मुम्बई मेल से बिहार की तरफ भाग रहे है। तथा ट्रेन अभी डीडीयू पहुंच रही है,साथ ही मुम्बई पुलिस द्वारा दो संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो उपलब्ध कराया गया।

इनको पकड़वाने में मदद किये जाने के आग्रह पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के अधिकारीगण व बल कर्मी तथा जीआरपी/डीडीयू के अधिकारीगण व बल कर्मी द्वारा ट्रेन के डीडीयू स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर आगमन के बाद वांछित अभियुक्तों के प्राप्त विवरण के अनुसार गाड़ी में खोजबीन करने पर संदिग्धावस्था में कोच संख्या एस/6 में विवरण के अनुसार मेल खाता एक व्यक्ति मिला।

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम-पिंटू कुमार मंडल 23 वर्ष, पिता-हुलास मंडल,निवासी -पंचायत ससर्खो ब्लॉक डुमरी, ग्राम-नवादा,थाना-डुमरी, जिला- गिरिडीह (झारखंड)बताया।जिसके पास से तीन मोबाइल तथा एक स्लीपर क्लास का टिकट (छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से डेहरी ऑन सोन)किसी अन्य यात्री का पाया गया।प्राप्त सूचना में चोरित लैपटॉप के संबंध में पूछने पर बताया कि मेरा दो साथी विकास कुमार मंडल व संदीप कुमार मंडल, उसी ट्रेन में है और लैपटॉप का बैग उन्हीं के पास में है| 

 पकड़े गए व्यक्ति को जीआरपी/ डीडीयू लाया गया।जिसकी अविलम्ब सूचना आरपीएफ/एससीएनएल/डीडीयू को अवगत कराते हुए उक्त ट्रेन में(डीडीयू से गया)जाने वाले मार्ग रक्षण ड्यूटी में तैनात सहायक उप निरीक्षक/ रामाश्रय/आरपीएफ को मोबाइल सूचना से अवगत कराते हुये खोजबीन हेतु निर्देशित किया गया।

आरपीएफ स्कोर्ट पार्टी द्वारा खोजबीन के दौरान दोनों वांछित व्यक्ति विकास कुमार मंडल व संदीप कुमार मंडल को लेपटॉप बैग सहित पकड़ा गया।जिनको उक्त मार्ग रक्षण दल द्वारा वापस डीडीयू  डीडीयू लाकर अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया।मुम्बई पुलिस की टीम के डीडीयू पहुंचने उपरांत उक्त पकड़े गए व्यक्तियों को अपने हिरासत में लेने के बाद अग्रिम कार्रवाई की गई।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter 👉 I