लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे सतर्कता अभियान का असर दिख रहा है। तस्करी कर बिहार ले जाए जा रहे शराब की बरामदगी हो रही है।
डीडीयू नगर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे सतर्कता अभियान का असर दिख रहा है। तस्करी कर बिहार ले जाए जा रहे शराब की बरामदगी हो रही है। सोमवार को भी अलग अलग समय पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी मात्रा में शराब बरामद की और दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार स्टेशन पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार की दोपहर में प्लेटफार्म संख्या एक और दो पर स्थित लाइन शहीद बाबा की मजार के पास से अभिनंदन वर्मा निवासी मुहम्मदपुर कादी थाना बल्दीराय जिला सुल्तानपुर को 72 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
बरामद शराब की कीमत 7,582 रुपये है। इसके पूर्व भाेर में साढ़े तीन बजे संयुक्त टीम ने प्लेटफार्म संख्या एक और दो के पश्चिमी छोर से कृष्ण कुमार मिश्रा निवासी कोर्ट गश्त पुलिस चौकी गुरहट्टा बीकानेर प्लास्टिक लेन थाना खाजेकला जिला पटना को गिरफ्तार किया। उसके पास से प्लास्टिक के झोले में कुल 44 ट्रेटा अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। बरामद शराब की कीमत 4,622 रुपये है।