चेकिंग के दौरान 01 पिअकप में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे 11 राशि गोवंश बरामद ,03 तस्कर गिरफ्तार - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

सोमवार, 25 अगस्त 2025

चेकिंग के दौरान 01 पिअकप में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे 11 राशि गोवंश बरामद ,03 तस्कर गिरफ्तार

सैयदराजा थाना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 01 पिअकप में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे 11 राशि गोवंशों को बरामद कर 03 तस्कर को गिरफ्तार किया।  

चेकिंग के दौरान 01 पिअकप में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे 11 राशि गोवंश बरामद ,03 तस्कर गिरफ्तार

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली 

 पुलिस अधीक्षक चन्दौली गोतस्करी के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाये जाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर व देवेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में विन्देश्वरी पांडेय, प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा के नेतृत्व में थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा दिनांक-23.08.2025 को मनराजपुर तिराहा पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग की जा रही था कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 01 पिअकप में गोवंशों को लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे है। 

उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा सभी वाहनों को रोककर चेकिंग की जा रही थी कि 01 पिकअप वाहन चालक सामने चेकिंग होता देख पिअकप कुछ दुर पहले रोककर भागने की कोशिश किया लेकिन वहा मौजूद पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर 03 अभियुक्तों को पकड़ लिया गया। 

पिअकप वाहन से 11 राशि गोवंशों को बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-244/2025 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1.आशीष कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी ग्राम अनौनी अमना थाना खानपुर जिला गाजीपुर 
2.प्रतीक यादव पुत्र पारसनाथ यादव निवासी ग्राम रामपुर बंतरा थाना नन्दगंज जिला गाजीपुर 
3.अमित पुत्र अनिल निवासी भीतरी तरफ सदूर थाना सैदपुर जिला गाजीपुर
 
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0स0-244/2025 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0अधि0

बरामदगी का विवरण-
1.01 अदद वाहन संख्या UP61BT6020
2.11 राशि गोवंश ( एक राशि साड, एक राशि बाछां व 09 राशि गाय)
3.04 मोबाइल फोन (03 एण्ड्रायड मोबाइल  व 01 कीपैड मोबाइल) 

बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण में 
1.प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 बब्बन सिंह चौहान थाना सैयदराजा चन्दौली । 
3.हे0का0 धर्मेन्द्र सरोज थाना सैयदराजा चन्दौली
5.हे0का0 जयप्रकाश सिंह थाना सैयदारा चन्दौली
6.का0चा0 राजू सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौलीशामिल रहे |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter 👉 Instagram