उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पीपलगांव के पास रेलवे ट्रैक पर शनिवार को एक युवक का शव मिला।
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पीपलगांव के पास रेलवे ट्रैक पर शनिवार को एक युवक का शव मिला। पुलिस उपायुक्त पुष्कर वर्मा ने बताया कि एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पीपलगांव निवासी 35 वर्षीय गोलू पुत्र निरंजन लाल का शव शनिवार को रेलवे ट्रैक पर मिला। स्थानीय निवासियों की सूचना पर पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि, मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

