मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में बलुआ पुलिस द्वारा 01 शोहदें अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.
Purvanchal Crime /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में व अनन्त चन्द्रशेखर अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली तथा स्नेहा तिवारी क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के निर्देशानुसार मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत शोहदों के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम में थानाध्यक्ष बलुआ अतुल कुमार के कुशल नेतृत्व में दिनांक 01.10.2025 को थाना बलुआ पुलिस द्वारा महिला से अश्लील गाना गाने व फब्तियां कसने वाले शोहदे सुनील पुत्र स्व0 रामजन्म निवासी मझिलेपुर थाना बलुआ जिला चन्दौली उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार करते हुए थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 248/2025 धारा 296 बीएनएस पंजीकृत कराते हुए आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः –
सुनील पुत्र स्व0 रामजन्म निवासी मझिलेपुर थाना बलुआ जिला चन्दौली उम्र 30 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-में
1.थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 अमित सिंह चौकी प्रभारी मारूफपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली
3.का0 सुग्रीव चौरसिया थाना बलुआ जनपद चन्दौली
4.म0का0 शालिनी चौधरी थाना बलुआ जनपद चन्दौलीशामिल रहे |