धानापुर पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं में संलिप्त 01 शातिर चोर को किया गिरफ्तार - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

रविवार, 5 अक्टूबर 2025

धानापुर पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं में संलिप्त 01 शातिर चोर को किया गिरफ्तार

अपराध व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु धानापुर पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं में संलिप्त 01 शातिर चोर को  गिरफ्तार किया।

धानापुर पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं में संलिप्त 01 शातिर चोर को किया गिरफ्तार

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्दशों के अनुपालन के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर(IPS) व स्नेहा तिवारी क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में  प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन के नेतृत्व में दिनांक-05.10.2025 को थाना धानापुर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग की जा रही थी कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि क्षेत्र में हो रही चोरियों में शामिल अभियुक्त चोरी छुपके चन्दौली जाने के लिये निकला है। 

उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान की तरफ स्थित स्कूल के पास चेकिंग की जा रही थी कि कुछ देर में एक व्यक्ति मोटरसाईकिल से आते दिखाई दिया जिसे रोककर चेक किया गया व नाम पता पूछा गया तो उक्त व्यक्ति की पहचान छोटू उर्फ अजीत कुमार पुत्र रामअवतार निवासी सोनहुली थाना धानापुर जनपद चन्दौली उम्र करीब 26 वर्ष के रुप में हुई है। जिसके पहने हुए लोवर के दाहिने जेब से 5300/- रुपये व बांयी जेब से 14000/- रूपया बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

घटना का विवरण
थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 128/2025 धारा 305, 331(4) बीएनएस के वादी श्री धनंजय कुमार पुत्र शिवशंकर निवासी ग्राम मद्धुपुर बेवदा थाना धानापुर जनपद चन्दौली के घर में घुसकर 20000/- रूपया चोरी करने वाले तथा मु.अ.सं. 130/2025 धारा 305/331(4) B.N.S से सम्बन्धित वादी जीवा मौर्या निवासी ग्राम नौली पट्टी थाना धानापुर चन्दौली के घर से 31000/- रूपया चोरी करने वाले व मु.अ.सं. 71/2025 धारा 305 बीएनएस से सम्बन्धित वादी मुकदमा सुरेश सिंह पुत्र वशिष्ठ सिंह निवासी ग्राम सोनहुली थाना धानापुर चन्दौली के घर के बाहर खड़ी मोपड को चोरी करने वाले दो नफर अभियुक्तगण में से एक अभियुक्त हीरा पुत्र जहाने उर्फ राधेश्याम निवासी ग्राम सोनहुली थाना धानापुर जनपद चन्दौली को दिनांक 29.09.2025 को गिरफ्तार कर जिला कारागार में दाखिल कराया जा चुका है तथा एक अभियुक्त छोटू उर्फ अजीत निवासी उपरोक्त की तलाश की जा रही थी।

पूछताछ अभियुक्त
 पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया  कि करीब 10 -12 दिन पहले ग्राम मधुपुर (बेवदा ) में मै और हीरा पुत्र राधेश्याम उर्फ जहाने के साथ मिलकर चोरी किये थे । मै तथा हीरा दोनो लोग इसी मोटरसाइकिल से जा रहे थे कि गाँव के बाहर RO प्लान्ट पर CCTV कैमरा दिखाई दिया था जिसे हीरा ने सम्वल (रम्मा) से तोड़ दिया था उस समय मै मोटरसाइकिल के साथ दूर खड़ा था । कैमरा टुटने के पश्चात हम दोनों गाँव में जाकर चोरी किये थे जिसमें कुल 20000 हजार रुपया नगद मिला था। 

खपड़िया आश्रम सोनहुली से चोरी गए मोपेड लुना जिसका नम्बर UP67AL 8608 के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि लगभग 04 माह पहले मै और हीरा मिलकर उक्त वाहन की चोरी किये थे जिसमें चाबी भी लगी थी, लगभग 100 मीटर धक्का देकर हमलोग दूर ले  जाकर व मैने स्टार्ट कर हीरा के मड़हा में छूपा दिये थे। कुछ दिन बाद हमलोग  बेचने के लिए नाव से नदी पारकर गाजीपुर जा रहे थे कि हाइवे के पास पुलिस की चेकिंग देखकर पकड़े जाने के डर से लुना गाड़ी को वहीं छोड़कर हम दोनों लोग पैदल ही भाग गये थे। 

अभियुक्त  का आपराधिक इतिहास
1.मु.अ.सं. 0071/2025 धारा 305,317(2) बीएनएस थाना धानापुर जनपद चन्दौली 
2.मु.अ.सं. 0130/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस थाना धानापुर जनपद चन्दौली
3.मु.अ.सं. 0128/2025 धारा 305,317(2), 331(3) बीएनएस थाना धानापुर जनपद चन्दौली

विवरण बरामदगी
1.चोरी के नगद रूपये कुल 19300 रूपये  

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में 
1.प्र0नि0 त्रिवेणी लाल सेन प्रभारी निरीक्षक थाना धानापुर जनपद चन्दौली 
2.उ0नि0 संजय ओझा चौकी प्रभारी नगवां थाना धानापुर जनपद चन्दौली 
3.उ0नि0 गेंदा सिंह थाना धानापुर जनपद चन्दौली
4.उ0नि0 संजय यादव थाना धानापुर जनपद चन्दौली
5.हे0का0 रामबचन सिंह थाना धानापुर जनपद चन्दौली
6.हे0का0 प्रवीण कुमार मिश्र थाना धानापुर जनपद चन्दौली
7.हे0का0 रंजय सिंह थाना धानापुर जनपद चन्दौलीशामिल रहे |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter 👉 Instagram.