बबुरी पुलिस ने महिन्द्रा बोलेरो से कुल 15 किलो 600 ग्राम गाजे के साथ 02 को किया गिरफ्तार - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

रविवार, 5 अक्टूबर 2025

बबुरी पुलिस ने महिन्द्रा बोलेरो से कुल 15 किलो 600 ग्राम गाजे के साथ 02 को किया गिरफ्तार

अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु बबुरी पुलिस ने महिन्द्रा बोलेरो से कुल 15 किलो 600 ग्राम गाजे के साथ 02 को गिरफ्तार किया.

बबुरी पुलिस ने महिन्द्रा बोलेरो से कुल 15 किलो 600 ग्राम गाजे के साथ 02 को किया गिरफ्तार

  • अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में


Purvanchal Crime /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली 

 पुलिस अधीक्षक  जनपद चन्दौली आदित्य लांग्घे द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो पर चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में  बबुरी प्रभारी निरीक्षक  सूर्य प्रकाश मिश्र थाना बबुरी के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर महिन्द्रा बोलेरो मैक्स वाहन सं0 UP65QT5514 से कुल 15 बण्डल अवैध गाँजा कुल 15 किलो 600 ग्राम । ग्राम दूदे ( संगम लान व परी माता मंदिर के बीच ) से दो नफर अभियुक्त 1.रामू  पुत्र सबरू निवासी ग्राम परसदा थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर उम्र करीब 27 वर्ष 2. ज्ञानचन्द्र पुत्र पतिराम निवासी ग्राम कैथवलिया थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र 36 वर्ष को  गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में उ0नि0 श्री संजीत कुमार सिंह, उ0नि0 श्री राकेश यादव,हे0का0 उमेश चन्द्र,प्रमोद कुमार यादव ,का0 विशाल गिरी रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम | मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter 👉 Instagram