धानापुर पुलिस टीम द्वारा 25 पाऊच अवैध देशी शराब के साथ 01 को किया गिरफ्तार - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

गुरुवार, 4 दिसंबर 2025

धानापुर पुलिस टीम द्वारा 25 पाऊच अवैध देशी शराब के साथ 01 को किया गिरफ्तार

धानापुर पुलिस टीम द्वारा 25 पाऊच अवैध देशी शराब के साथ 01 को किया गिरफ्तार

Purvanchal Crime / ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

Chandauli, SP Aditya Langhe द्वारा जनपद में अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश निर्देश के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक धानापुर त्रिवेणी लाल सेन के नेतृत्व में उ0नि0 संजय कुमार ओझा मय पुलिस टीम को उस समय सफलता मिली जब जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति RP कान्वेन्ट स्कूल धानापुर के सामने जनरल स्टोर की दुकान में अवैध देशी शराब की बिक्री कर रहा है कि मौके पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मौके पर दुकानदार  से नाम पता पूछा गया तो पूछताछ में अपना नाम राजेश मौर्या पुत्र स्व0 सुखराम मौर्या निवासी ग्राम धानापुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली बताया जिसके पैर के पास रखे बोरे को चेक किया गया तो उसमें रखे कुल 25 पाऊच देशी शराब ब्लू लाईम की मिली। जिससे पूछताछ की गयी तो बताया कि साहब मैं ठेके से देशी शराब ले आता हूं और उसे थोड़ा पैसे बढ़ा कर बेचता हूं।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. राजेश मौर्या पुत्र स्व0 सुखराम मौर्या निवासी ग्राम धानापुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली उम्र करीब 50 वर्ष

विवरण बरामदगी -
1. 25 अदद ब्लू लाईम अवैध  देशी शराब

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*में 
1. उ0नि0 संजय कुमार ओझा - चौकी प्रभारी नगवां थाना धानापुर जनपद चन्दौली
2. का0 अभिषेक दूबे - थाना धानापुर जनपद चन्दौली
3. का0 इन्द्रजीत यादव  - थाना धानापुर जनपद चन्दौलीशामिल रहे |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम | मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter 👉 Instagram