मुगलसराय में साधु बनकर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पूजा-पाठ के नाम पर सोना-चांदी और कीमती जेवरात की ठगी की - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

शनिवार, 10 जनवरी 2026

मुगलसराय में साधु बनकर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पूजा-पाठ के नाम पर सोना-चांदी और कीमती जेवरात की ठगी की

कोतवाली पुलिस ने दो ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है, जो महिलाओं को संतान प्राप्ति का झांसा देकर सोने के आभूषण ठगते थे।
 
मुगलसराय में साधु बनकर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पूजा-पाठ के नाम पर सोना-चांदी और कीमती जेवरात की ठगी की

चन्दौली/ मुगलसराय। कोतवाली पुलिस ने दो ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है, जो महिलाओं को संतान प्राप्ति का झांसा देकर सोने के आभूषण ठगते थे। पुलिस ने इनके पास से ठगी किए गए सोने-चांदी के आभूषण और नकदी बरामद की है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

पुलिस के अनुसार, ये ठग साधु का वेश धारण कर महिलाओं को अपनी बातों में फंसाते थे। वे उन्हें संतान प्राप्ति में आ रही समस्याओं का समाधान करने का लालच देते थे और पूजा-पाठ के बहाने उनके आभूषण एक घड़े में रखवा लेते थे। बाद में वे आभूषणों की जगह ईंट-पत्थर रखकर फरार हो जाते थे।

यह मामला तब सामने आया जब ओढ़वार (मालियान बस्ती) निवासी बेचू सैनी ने डायल 112 पर सूचना दी। उन्होंने बताया कि उनके घर पर दो ठग बाबा 6 जनवरी से रुके हुए थे। इन बाबाओं ने उनकी पत्नी और अन्य महिलाओं को संतान प्राप्ति का लालच देकर आभूषण और नकदी चुरा ली। बेचू सैनी को शक होने पर उन्होंने अपनी पत्नी से घड़े की जांच करने को कहा, जिसमें आभूषणों की जगह ईंट और पत्थर मिले।

आभूषण और नकदी लेकर ठग बाबा भागने लगे, जिसके बाद पीड़ित ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पीडीडीयू क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस पकड़े गए आरोपियों के गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम | मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter 👉 Instagram