By:Sanjay Malhotra
दुर्गावती: बिहार कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना अंतर्गत कर्णपुरा गांव निवासी शुभम सिंह पिता अरुण सिंह के ऊपर आर्म्स एक्ट और लूट के कई मामले दर्ज है, जो फरार चल रहा था. पुलिस ने इस शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
दरअसल, दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव निवासी शुभम सिंह दुर्गावती स्टेशन रोड स्थित एक किराए के मकान में रह रहे थे. जहां से एक परिवार के घर पहुंच कर ₹5000 की रंगदारी की मांग कर रहा था.
और रंगदारी नहीं देने पर परिवार वालों के सामने से ही उसका बकरा उठाकर जबरजस्ती काटकर लोग खा गए थे और शोर-शराबा तथा पुलिस को सूचना देने पर जान से मार देने की धमकी दिया गया था.
अवैध असलहे के बल पर घटना को अंजाम देने के मामले में आरोपी को पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि शुभम सिंह बाजार में आया हुआ है, जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शुभम सिंह को धर दबोचा. और मेडिकल कराते हुए विभिन्न धाराओं में आरोपी को जेल भेज दिया गया. बता दें कि दुर्गावती पुलिस इन दिनों काफी सक्रिय हो गई है, जहां अपराधियों में पुलिसिया खौफ बढ़ने लगा है.