यूपी के उन्नाव में पत्रकार की गोली मारकर हत्या - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 20 जून 2020

यूपी के उन्नाव में पत्रकार की गोली मारकर हत्या

यूपी में बेखौफ बदमाशों ने एक पत्ररकार की गोली मारकर हत्या कर दी है, दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है |



उन्नाव/लखनऊ: यूपी में बेखौफ बदमाशों ने एक पत्ररकार की गोली मारकर हत्या कर दी है. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है |
  
 सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के सहजनी मोड़ के निकट अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने पोनी रोड गंगाघाट निवासी शुभममणि त्रिपाठी 27 पुत्र यतीन्द्रनाथ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. सिर व सीने में गोली लगने से वह लहूलुहान होकर गिर गया |       

 पुलिस ने घायल को हैलट भेजा है. मौके से पुलिस ने पिस्टल के दो कारतूस, दो खोखे व 315 बोर का एक कारतूस व खोखा बरामद किया है. घटना में पिस्टल और तमंचे का प्रयोग किया गया है.                 मृतक पत्रकार उन्नाव से बाइक पर घर लौट रहा था। शुभम कानपुर से निकलने वाले स्थानीय समाचार पत्र में उन्नाव जिला संवाददाता के पद पर कार्य कर रहा था


सूत्रों के अनुसार दिवगंत पत्रकार का एक चर्चित महिला नेता से विवाद चल रहा था महिला पेशबंदी में पत्रकार के खिलाफ एक प्लाट का मामला दिखाकर तहरीर भी गंगाघाट थाने में दी थी|

                          
वही पत्रकार ने क्षेत्रीय पुलिस से लेकर डीजीपी तक को पत्र भेजकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी थी लेकिन गंगाघाट पुलिस द्वारा कोई सुनवाई नही की गई. जिसके परिणामस्वरूप एक युवा पत्रकार को सरेराह दिनदहाड़े गोलियां से भून कर मौत के घाट उतार दिया गया वही घटना के बाद से पत्रकार जगत में भारी रोष है.
                          

वहीं कानपुर जर्नलिस्ट क्लब ने पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी और दिवगंत पत्रकार के परिवार को 20 लाख की मदद की मांग की है.