By: Shriram Tiwari चंदौली: जनपद के अलीनगर के कटरिया गांव के समीप ऑटो-बाइक में हुई जबरदस्त टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
शनिवार को मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से व्यक्ति हो गया था. पहले आनन फानन में घायल युवक को रामनगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक डीडीयू नगर के शास्त्री कॉलोनी का निवास बताया गया है. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है.