Kushinagar Crime : रास्ते के विवाद में ब्लाॅक प्रमुख पति को मारी गोली , चौकी प्रभारी सिंह ने आरोपी के हाथ पर झपट्टा मार बचाई जान - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

बुधवार, 9 नवंबर 2022

Kushinagar Crime : रास्ते के विवाद में ब्लाॅक प्रमुख पति को मारी गोली , चौकी प्रभारी सिंह ने आरोपी के हाथ पर झपट्टा मार बचाई जान


सपहां रोड पर सड़क मरम्मत को लेकर हुए विवाद में हाटा के ब्लाॅक प्रमुख पति पर गोली चला दी गयी। संयोग रहा कि इस घटना में वह बाल-बाल बच गए |
Kushinagar Crime  : रास्ते के विवाद में ब्लाॅक प्रमुख पति को मारी गोली , चौकी प्रभारी सिंह ने आरोपी के हाथ पर झपट्टा मार बचाई जान

👉आरोपी चिकित्सक हुआ गिफ्तार, पिस्टल जब्त, हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

👉चौकी प्रभारी संजय सिंह ने अपनी जान पर खेल कर गोली चलाने वाले आरोपी चिकित्सक को धर दबोचा


कुशीनगर। जनपद के कसया में बुधवार को सपहां रोड पर सड़क मरम्मत को लेकर हुए विवाद में हाटा के ब्लाॅक प्रमुख पति पर गोली चला दी गयी। संयोग रहा कि इस घटना में वह बाल-बाल बच गए। यह घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई उस दौरान तत्परता बरतते हुए चौकी प्रभारी संजय सिंह ने अपनी जान पर खेल कर गोली चलाने वाले आरोपी चिकित्सक को पिस्टल के साथ धर दबोचा गया।


ब्लाॅक प्रमुख पति की तहरीर पर पुलिस ने चिकित्सक के विरूद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा केस दर्ज किया है। बताया है कि एक ही गली में ब्लाॅक प्रमुख पति सुधीर राव व नेत्र चिकित्सक संजीव सिंह का मकान है। इस समय नगरपालिका से सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है।आज  सुबह कार्य शुरू हुआ तो चिकित्सक ने अपने भूमि के सामने तीन फुट जगह छोड़ कर निर्माण करने की बात ठीकेदार से कही।


 इस पर ब्लाॅक प्रमुख पति राव ने विरोध जताया। इसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी। खबर पाकर मौके पर नगर चौकी प्रभारी सिंह भी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। इसी बीच चिकित्सक ने अपना लाइसेंसी पिस्टल निकाल कर राव पर गोली चला दिया। 


चौकी प्रभारी सिंह ने चिकित्सक के हाथ पर झपट्टा मार दिया, जिससे पिस्टल से निकली गोली राव को न लगकर जमीन पर जा लगी। चौकी प्रभारी ने काफी मशक्कत के बाद चिकित्सक को काबू करने के बाद पिस्टल छीन लिया। उन्हें लेकर जब पुलिस थाने के लिए निकली तो भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने लाठी भांज कर जैम हटाया । यह सारा घटनाक्रम एक दुकान में लगे सीसी टीवी में आ गया।


थाना प्रभारी निरीक्षक डा.आशुतोष कुमार तिवारी ने बताया कि ब्लाक प्रमुख पति की तहरीर पर चिकित्सक के विरूद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर  लिया गया है। वह गिफ्तार भी हैं। उनकी पिस्टल जब्त कर ली गई है।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.