Firozabad Crime : युवती को अगवा कर दुष्कर्म, धर्मांतरण कर निकाह करने का बनाया दवाब, दो आरोपित गिरफ्तार - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 23 नवंबर 2022

Firozabad Crime : युवती को अगवा कर दुष्कर्म, धर्मांतरण कर निकाह करने का बनाया दवाब, दो आरोपित गिरफ्तार


UP  News  : फिरोजाबाद में युवती को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। धर्मांतरण कर निकाह करने का दवाब बनाने वाले दो आरोपित गिरफ्तार हुए हैं 

युवती को अगवा कर दुष्कर्म, धर्मांतरण कर निकाह करने का बनाया दवाब, दो आरोपित गिरफ्तार
Rape Case : युवती को अगवा कर दुष्कर्म

पूरी  खबर 

फिरोजाबाद। जनपद के नारखी थाना क्षेत्र से पिछले दिनों अगवा हुई युवती को मंगलवार को पुलिस ने खोज निकाला। साथ ही युवती को अगवा करने वाले विशेष समुदाय के दो आरोपित युवकों को भी गिरफ्तार भी कर लिया गया। इन गिरफ्तार युवकों पर धर्म परिवर्तन करके युवती को निकाह करने का दबाव बनाने का आरोप लगे हैं।

 बताया जाता है कि थाना नारखी क्षेत्र निवासनी युवती को समुदाय विशेष के दो युवकों ने 18 नवंबर को बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया था। युवती के परिजन ने इसकी लिखित जानकारी नारखी थाना पुलिस को दी थी। इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित दोनों युवकों गुल मोहम्मद और अजर हसन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।


नारखी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को दोनों आरोपितोंं को नारखी-रजावली मार्ग से धर दबोचा गया । अगवा की गयी युवती भी बरामद हो गयी है। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपित युवकों ने उसको बहला फुसलाकर अगवा किया था। युवती का यह भी आरोप है कि उस पर धर्म परिवर्तन करने के साथ ही निकाह के लिए दबाव बनाया गया तथा उसके साथ दुष्कर्म भी हुआ है।


थानाध्यक्ष नारखी ने आरोपितोंं के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। युवती के बयान दर्ज आगे की कानूनी की कार्रवाई की जा रही है | 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.