UP News : फिरोजाबाद में युवती को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। धर्मांतरण कर निकाह करने का दवाब बनाने वाले दो आरोपित गिरफ्तार हुए हैं
![]() |
Rape Case : युवती को अगवा कर दुष्कर्म |
पूरी खबर
फिरोजाबाद। जनपद के नारखी थाना क्षेत्र से पिछले दिनों अगवा हुई युवती को मंगलवार को पुलिस ने खोज निकाला। साथ ही युवती को अगवा करने वाले विशेष समुदाय के दो आरोपित युवकों को भी गिरफ्तार भी कर लिया गया। इन गिरफ्तार युवकों पर धर्म परिवर्तन करके युवती को निकाह करने का दबाव बनाने का आरोप लगे हैं।
बताया जाता है कि थाना नारखी क्षेत्र निवासनी युवती को समुदाय विशेष के दो युवकों ने 18 नवंबर को बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया था। युवती के परिजन ने इसकी लिखित जानकारी नारखी थाना पुलिस को दी थी। इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित दोनों युवकों गुल मोहम्मद और अजर हसन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।
नारखी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को दोनों आरोपितोंं को नारखी-रजावली मार्ग से धर दबोचा गया । अगवा की गयी युवती भी बरामद हो गयी है। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपित युवकों ने उसको बहला फुसलाकर अगवा किया था। युवती का यह भी आरोप है कि उस पर धर्म परिवर्तन करने के साथ ही निकाह के लिए दबाव बनाया गया तथा उसके साथ दुष्कर्म भी हुआ है।
थानाध्यक्ष नारखी ने आरोपितोंं के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। युवती के बयान दर्ज आगे की कानूनी की कार्रवाई की जा रही है |