सिरसी कोटवा संपर्क मार्ग पर रोड एक्सीडेंट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

शनिवार, 10 दिसंबर 2022

सिरसी कोटवा संपर्क मार्ग पर रोड एक्सीडेंट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

सार संक्षेप 

 Mirzapur News : सन्तनगर थाना क्षेत्र में सिरसी कोटवा संपर्क मार्ग पर शुक्रवार को दो बाइक की आमने-सामने टकराने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

सिरसी कोटवा संपर्क मार्ग पर रोड एक्सीडेंट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
सिरसी कोटवा संपर्क मार्ग पर रोड एक्सीडेंट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

मिर्जापुर। जनपद के सन्तनगर थाना क्षेत्र में सिरसी कोटवा संपर्क मार्ग पर शुक्रवार को दो बाइक की आमने-सामने टकराने से एक युवक घायल हो गया था,आज शनिवार को ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई।

बताया जाता है कि शुक्रवार को ककरद मोड़ पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में महिला समेत तीन लोग घायल थे। इस हादसे में पिउरी गांव निवासी दीपक (30) पुत्र कमला यादव घर से दूध लेकर दीपनगर बाजार में बेचने गया हुआ था। 

वापस लौटते समय ककरद गांव के पास मोड़ पर बाइक सवार घोरी के पनियरा गांव निवासी राजेंद्र (25) पुत्र राजू अपनी बड़ी मां दशवन्ती देवी (40) को बाइक से लेकर दीपनगर जा रहा था।

 तभी दोनों बाइक आपस में आमने-सामने टक्करा गई। इस हादसे में तीनों बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए। गम्भीर रूप से घायल राजेन्द्र को चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान शनिवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया । मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसे एक तीन माह की बच्ची भी है।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram👉 Teligram.