धीना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बहोरा गांव के समीप 16 मवेशियों के साथ एक पशु तस्कर को धर दबोचा। जबकि मौके से एक पशु तस्कर भागने में सफल रहा। ![16 मवेशियों संग एक पशु तस्कर गिरफ्तार, दूसरा भागने में सफल रहा 16 मवेशियों संग एक पशु तस्कर गिरफ्तार, दूसरा भागने में सफल रहा](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj6F79Ef1kJei2sEiTIrVG8-XRMPrqWurJ7i0SkQ5Q7usXleFr5UDno4klqdBNN9OXiHGL-5JfBciJs_BliUT1C3jhzymA_WSDqLdOlz7sqSYkd3DuaOtUfCJr8bIKmCKyw5LwnN6NU5Y9NYr-gv4Txa5OayDQsk1F6VrENq0-mj1f-OtGm56y3J6Bt2Q/w310-h400/WhatsApp%20Image%202023-01-08%20at%206.32.58%20PM.jpeg)
पकड़ा गया पशु तस्कर
![16 मवेशियों संग एक पशु तस्कर गिरफ्तार, दूसरा भागने में सफल रहा 16 मवेशियों संग एक पशु तस्कर गिरफ्तार, दूसरा भागने में सफल रहा](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj6F79Ef1kJei2sEiTIrVG8-XRMPrqWurJ7i0SkQ5Q7usXleFr5UDno4klqdBNN9OXiHGL-5JfBciJs_BliUT1C3jhzymA_WSDqLdOlz7sqSYkd3DuaOtUfCJr8bIKmCKyw5LwnN6NU5Y9NYr-gv4Txa5OayDQsk1F6VrENq0-mj1f-OtGm56y3J6Bt2Q/w310-h400/WhatsApp%20Image%202023-01-08%20at%206.32.58%20PM.jpeg)
👉तस्कर मवेशियों को वध के लिए ले जा रहे थे बिहार
👉पकड़े गए पशु तस्कर को पशु क्रूरता अधिनियम में भेजा गया जेल
By - दिवाकर राय / धीना, चन्दौली। स्थानीय पुलिस ने रविवार की भोर में मुखबिर की सूचना पर बहोरा गांव के समीप 16 मवेशियों के साथ एक पशु तस्कर को धर दबोचा। जबकि मौके से एक पशु तस्कर भागने में सफल रहा।
पशु तस्कर सोलह मवेशियों को वध के लिए बिहार ले जा रहे थे । पुलिस ने पकड़े गए पशु तस्कर खिलाफ कागजी पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई जेल भेज दिया गया ।
धीना थानाध्यक्ष अमित कुमार उनको सूचना मिली कि पशु तस्कर पैदल ही मवेशियों को बिहार ले जा रहे है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक राजेश कुमार राय, हेड कांस्टेबल उमाकांत गौतम, कांस्टेबल दिनेश कुमार यादव, अभिषेक सिंह ने संयुक्त रूप से बहोरा के समीप पशु तस्कर का इंतजार करने लगे।
तभी दो पशु तस्कर मवेशियों को मारते-पीटते लेकर आते हुए दिखे। नजदीक आने पर पुलिस टीम देखकर पशु तस्कर भागने लगे। मौके से एक पशु तस्कर तूफानी पुत्र जंगी बिन्द निवासी मुरलीपुर थाना धीना फरार हो गया। किन्तु पशु तस्कर मोहन बिन्द पुत्र गोपाल बिन्द निवासी मुरलीपुर थाना धीना को पकड़ लिया गया। जिसे कागजी करवाई करने के बाद जेल भेज दिया गया।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम | मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter. 👉 Instagram 👉 Teligram.