जिगना थाना अंतर्गत एक युवक आज मंगलवार की सुबह खेत की फसल देखने गया हुआ था, तभी वह रेलवे ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आ गया।
मिर्जापुर में ट्रेन के चपेट में आने से युवक की मौत |
मिर्जापुर, पूर्वांचल। जिगना थाना अंतर्गत एक युवक मंगलवार की सुबह खेत की फसल देखने गया हुआ था, तभी वह रेलवे ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई।
बताया जाता है कि चढेरु चौखटा गांव निवासी दरोगा बिंद 35 वर्ष आज सुबह खेत में फसल को देखने के लिए घर से निकला हुआ था। घर से महज 150 मीटर दूर जिगना रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर नई रेल लाइन ट्रैक पार करने के दौरान पश्चिम की ओर से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था और वह मजदूरी करके पत्नी और 3 बच्चों का भरण पोषण करता था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम भेज दिया।