चन्दौली में टॉवर की बैटरी चोरी करते लखनऊ सीसी कैमरे की मॉनिटरिंग से चोर धराये - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 14 जनवरी 2023

चन्दौली में टॉवर की बैटरी चोरी करते लखनऊ सीसी कैमरे की मॉनिटरिंग से चोर धराये



Uttar Pradesh के चंदौली जनपद के धीना थाना अंतर्गत बहोरा चंडेल स्टेशन के पास लगे टॉवर पर बैटरी चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था कि टॉवर पर लगे सीसी कैमरा जिसकी मॉनिटरिंग लखनऊ था उसे पता चल गया |

तत्काल चन्दौली के 112 व थानाध्यक्ष धीना को फ़ोन के ज़रिए सूचना दी गई कि जैसे ही जानकारी मिली धीना थानाध्यक्ष अपने हमराहियों के साथ मौक़े पर पहुंच गए और छानबीन के बाद चोरों की स्कॉर्पियो एमपी-53 सीए 6398 सहित दो चोरों को धर दबोचा गया जबकि एक भागने में सफल हो गया। 

इस घटना के बाबत सकलडीहा पुलिस क्षेत्राधिकारी  राजेश कुमार राय ने बतलाया.....। 


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.