Uttar Pradesh के चंदौली जनपद के धीना थाना अंतर्गत बहोरा चंडेल स्टेशन के पास लगे टॉवर पर बैटरी चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था कि टॉवर पर लगे सीसी कैमरा जिसकी मॉनिटरिंग लखनऊ था उसे पता चल गया |
तत्काल चन्दौली के 112 व थानाध्यक्ष धीना को फ़ोन के ज़रिए सूचना दी गई कि जैसे ही जानकारी मिली धीना थानाध्यक्ष अपने हमराहियों के साथ मौक़े पर पहुंच गए और छानबीन के बाद चोरों की स्कॉर्पियो एमपी-53 सीए 6398 सहित दो चोरों को धर दबोचा गया जबकि एक भागने में सफल हो गया।
इस घटना के बाबत सकलडीहा पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने बतलाया.....।