जीआरपी दिलदारनगर द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों के पास से 28 लाख रुपए नगद बरामद किया गया।
पीडीडीयू / दिलदार नगर । रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनों में बढ़ती चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी व अवैध तस्करी के मद्देनजर अभियान चलाया गया।
इस क्रम में डीडीयू थाना जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक शिवसागर चौकी प्रभारी जीआरपी दिलदार नगर थाना जीआरपी डीडीयू पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन दिलदारनगर के प्लेटफार्म संख्या 2 के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया ,जो ट्रेन में बैठने का इंतजार कर रहे थे।
जिनके पास से पुलिस ने 28 लाख रुपए नगद बरामद किया। पकड़े गए अभियुक्त में शनी कुमार व मिहिर कुमार बताए जाते हैं। जिन्होंने बताया कि हम लोग वाराणसी में सोने चांदी का काम करते हैं, यह बरामद पैसा उसी का है।जिन पर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।