जनपद के सदर कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने हत्या के बाद लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार बरामद करने के साथ तीन शातिर लुटेरों को धर दबोचा।
![]() |
चंदौली पुलिस को मिला 50 हजार का ईनाम , स्विफ्ट कार बुकिंग कर चालक की हत्या में शामिल 3 बदमाश पकड़े गए |
चंदौली। जनपद के सदर कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने हत्या के बाद लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार बरामद करने के साथ तीन शातिर लुटेरों को धार दबोचा। खबर यह है कि बदमाशों ने स्विफ्ट कार की प्रयागराज से मिर्जापुर के लिए बुकिंग की थी। बदमाशों ने रास्ते में जौनपुर में चालक की हत्या करके कार लूट लिए । जब वे कार को बेचने के लिए बिहार ले जा रहे थे तभी बुधवार की शाम मंडी के पास पुलिस ने पकड़ लिया।
इस मामले में आईजी और एसपी ने पुलिस टीम को 50 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की । एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए बदमाश इमरान अहमद व साहिल अहमद निवासी ताड़ी बाजार रामनगर वाराणसी और शाबिर अली निवासी रामपुर रामनगर ने लूट की नीयत से ही प्रयागराज से मिर्जापुर के लिए स्विफ्ट कार बुकिंग की थी।
बदमाशों ने जौनपुर जिले के नेवढ़िया के पास कार चालक मोहम्मद गुफरान निवासी प्रयागराज को बंधक बना लिया और विरोध करने पर चाकू से गोदकर व कट्टे की मुठिया से हमलाकर उसकी हत्या कर दी। शव को नहर के किनारे फेंककर भाग निकले। जौनपुर में घटना का एफआईआर दर्ज है।
बदमाश लूटी गई स्विफ्ट कार को लेकर बिहार की ओर जा रहे थे।तभी सदर कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने नवीन मंडी परिसर के पास घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। बदमाशों के पास से लूटी गई कार, 315 बोर तमंचा, कारतूस, दो चाकू, चार फोन बरामद हुआ है। इस पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, सर्विलांस टीम प्रभारी श्याम जी यादव, स्वाट टीम प्रभारी अजीत सिंह समेत कई शामिल रहे।