दुकान से उधार न मिलने पर नाराज पड़ोसी ने दुकान पर बैठी युवती की जमकर पिटाई के बाद उस दुकान का सारा सामान फेंक दिया। युवती की मां ने थाने पर तहरीर दी है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
![]() |
उधार न मिलने पर नाराज पड़ोसी ने दुकान पर युवती की जमकर की पिटाई, रिपोर्ट दर्ज |
जयसिंहपुर/ सुल्तानपुर। दुकान से उधार न मिलने पर नाराज पड़ोसी ने दुकान पर बैठी युवती की जमकर पिटाई के बाद उस दुकान का सारा सामान फेंक दिया। युवती की मां ने थाने पर तहरीर दी है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
खबर है कि मगनगंज (गणेशपुर कैथौली) गांव निवासी शहनाज पत्नी नसीरुद्दीन ने गोसाईगंज थाने पर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरी गांव में एक छोटी सी दुकान है। बुधवार की शाम जब वह घर पर नहीं थी तो उसकी बड़ी लड़की दुकान पर बैठी थी, तभी पड़ोसी नजीम पुत्र जमील शाम लगभग पांच बजे उसकी दुकान पर आकर उधार में समान मांगने लगा तो उसकी पुत्री ने मना कर दिया।
आरोप है कि उधार न मिलने से नाराज नजीम ने उनकी बेटी को गंदी गालियां देते हुए लाठी-डंडों से पिटाई करते हुए उसके पेट पर भी लात से मार दिया । इतना ही नहीं दुकान का समान भी बाहर गलिन में फेंक दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। नजीम की पिटाई से उनकी बेटी को गंभीर चोट आई है। गोसाईगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप रावत ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।