धीना पुलिस ने रविवार की देर रात में महुंजी पुलिया के समीप बाइक सवार गांजा तस्कर को गिरप्तार कर लिया।
धीना, चंदौली। धीना पुलिस ने रविवार की देर रात में महुंजी पुलिया के समीप बाइक सवार गांजा तस्कर को गिरप्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से बाइक के डिग्गी से 10 किलो 200 ग्राम गांजा व तमंचा बरामद कर दोनों तस्करों को थाने लाकर कागजी कार्रवाई करके जेल भेज दिया। इससे अवैध गांजा तस्करी में शामिल लोगों में खलबली मच गई।
इसे भी पढ़ें : 👇
धीना थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मुखबिर से सुचना मिली कि दो गांजा तस्कर बाइक से जमानिया की ओर से धानापुर जा रहे है।सूचना पर पुलिस महुंजी पुलिया के समीप बाइक सवार गांजा तस्करो का इतंजार करने लगे।तभी जमानिया के तरफ़ से दो व्यक्ति बाइक से आता हुआ दिखाई दिए।पुलिस को देख बाइक चालक वाहन को घूमा कर भागने लगे।इस पर पुलिस ने दौड़ाकर डिग्गी से बंडल में अवैध 10 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया।
गिरफ्तार गांजा तस्कर 24 वर्षीय शोभनाथ चौहान पुत्र दयाशंकर चौहान निवासी धौरुपुर पोखरा थाना कोतवाली देहात जिला मिर्जापुर व 45 वर्षीय सहदेव चौहान पुत्र बेचने चौहान निवासी बसहा थाना चांद जिला कैमूर को कागजी कार्रवाही कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वालों में धीना थानाध्यक्ष अमित कुमार, चौकी प्रभारी महुजी राजेश कुमार राय, कांस्टेबल हृदयनारायण, दिनेश कुमार यादव, कुलभूषण सरोज, अभिषेक सिंह आदि पुलिस कर्मी रहे।